लालगंज आज़मगढ़। अधिवक्ता के निधन पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर अपने को न्यायिक कार्य से विरत रखा।दी बार एशोसिएशन की शनिवार को नगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक आपात बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश पाठक ने कहा कि दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामविजय सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है जिससे अधिवक्ता समाज काफी दुःखी है।जिस पर अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से दो मिनट मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि मृतक की आत्मा को शांति प्रदान कर इस दुःख को सहन करने की शक्ति परिजनों को दे। शोकाकुल अधिवक्ताओं ने शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।शोकसभा में राजेंद्र प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, प्रसिद्ध नरायन सिंह, इन्द्रभानु चौबे, अशोक कुमार अस्थाना, विनय शंकर राय, अन्जनी सिंह, वेदप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार सेठ, नित्यानन्द सिंह, शिवप्रकाश यादव, रतीश चंद तिवारी, विनय चतुर्वेदी, राम स्वारथ, सन्तोष कुमार सिंह , शिवेंद्र कुमार राय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।