BREAKING NEWS

लालगंज विकास खंड सभागार में पंचायत सहायकों की बैठक हुई आयोजित तहसीलदार लालगंज ने कहा जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री के लक्ष्य को पूरा करे पंचायत सहायक

By The Dabang News

January 20, 2025

लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय विकास खंड सभागार में विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें किसान सम्मान निधि फार्मर रजिस्ट्री कराने को लेकर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेश कुमार ने बताया कि लालगंज तहसील क्षेत्र में 85 हजार पात्र किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होनी है। जिसमें से अभी तक केवल 18 हजार की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। तमाम गांव के मौजूद पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अतिशीघ्र सभी की फार्मर रजिस्ट्री कर दिया जाए जिससे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा सभी पंचायत सहायक इस काम में तत्परता से कार्य करें ताकि कोई भी इस योजना से वंचित न रहने पाए। क्योंकि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है इसका सभी को लाभ प्राप्त होना चाहिए।