लालगंज आजमगढ़ । अरुण कुमार सिंह को भाजपा लालगंज मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर रेतवां चंद्रभानपुर में वीरेंद्र पांडे के आवास पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसका वह शत प्रतिशत पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए भी वह हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करके हर बूथ पर विजई बनाते हुए आदित्यनाथ योगी को पुनः मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जिम्मेदारी के साथ जनता से जुड़ कर एक-एक कार्यकर्ताओं के सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार मोदनवाल, वीरेंद्र पांडे, सत्येंद्र पांडे, जवाहिर, राधेश्याम, आशीष तिवारी, रोहित चौहान इत्यादि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।