लालगंज आजमगढ़ । लालगंज विकासखंड के कस्बे से सटे मुसाफिरगंज खनियरा में बृहस्पतिवार को जी मैक्स डिजिटल एकेडमी का उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार धीरज सिंह एवं सौरभ सिंह उर्फ चन्दा ने फीता काटकर किया। यहां यह बता दे की डिजिटल युग में सारे काम कंप्यूटर एवं मोबाइल से किया जा रहे हैं जिसके क्रम में कंप्यूटर की महत्ता को समझते हुए पवन सुरेश एवं आयुष ने जी मैक्स डिजिटल अकैडमी का शुभारंभ किया। उद्घाटनकर्ता समाजसेवी एवं पत्रकार धीरज सिंह ने कहा कि कंप्यूटर क्षेत्र में छात्रों का भविष्य उज्जवल है सारे काम कंप्यूटर एवं मोबाइल पर हो रहे हैं। बच्चों को जागरूक होने की आवश्यकता है हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है जी मैक्स डिजिटल एकेडमी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करेगी इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर पवन सुरेश तथा आयुष, पंकज भास्कर कन्हैया अशोक राजकुमार गोलू महेश सुरेश यादव शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।