BREAKING NEWS

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी. जी. कॉलेज लालगंज में मनाई गयी बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती कहा आज वक्त में बाबा साहब के आदर्शों को सभी को अपनाना जरूरी

By The Dabang News

April 16, 2025

लालगंज आजमगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी. जी. कॉलेज, लालगंज, के सभागार में एक समारोह का आयोजन कर बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई । सरस्वती जी के चित्र और बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात एक गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार सिंह ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के राजनीतिक जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा कहा कि उनके आदर्शों को सभी को अपनाना चाहिए । गोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अतुल कुमार यादव ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के शैक्षिक जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि कोई व्यक्ति इतनी सारी महत्वपूर्ण डिग्रियां अर्जित कर सके, यह असंभव बात लगती है । गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के सामाजिक कार्यों पर चर्चा की तथा कहा कि समाज को जोड़ने के लिए उन्होंने अपने जीवन में अथक प्रयास किया । गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए प्राचीन इतिहास विभाग के प्राध्यापक श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब आम्बेडकर को इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा । अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के अंग्रेजी भाषा के उत्कृष्ट ज्ञान की चर्चा की । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला और गोष्ठी में शामिल सभी को धन्यवाद दिया । उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 8 अप्रैल को ही किया गया था जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राओं ने महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था और सातवां तथा आठवां स्थान प्राप्त किया था ।