BREAKING NEWS

लालगंज में समाधान दिवस में 64 शिकायतें पत्रों में से महज 04 का निस्तारण

By The Dabang News

May 17, 2025

आजमगढ के लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीआरओ संजीव कुमार ओझा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।सीआरओ संजीव कुमार ओझा ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान 64 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे , इनमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 28, पुलिस 10 , विकास विभाग 06 , सिंचाई विभाग 06 , विद्युत विभाग 07 , खाद्य एवं रसद विभाग 02अन्य 10 सहित कुल 64 शिकायतें आई थी। जिसमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।सीआरओ संजीव कुमार ओझा ने शेष 60 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए।इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भुपाल सिंह,तहसीलदार अंजू यादव,नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार गुप्ता,मनोज कुमार गिरी,राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह पालीवाल,खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव,सीडीपीओ रामनिवास सिंह,प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह, विपिन सिंह,रामप्यारे यादव,बांकेलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।