BREAKING NEWS

तरवां के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज में डाँ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन कहा अपने जीवन में उनके आदर्शों व विचारधारा को स्थापित करना जरूरी

By The Dabang News

July 07, 2025

आजमगढ़ के तरवा मंडल भाजपा द्वारा डाँ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन चौरी बेलहा पी०जी० कॉलेज तरवा में संपन्न हुई।।

इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार सिंह (जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह द्वारा व कार्यक्रम के संयोजक के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह तो वही कार्यक्रम के मुख्य प्रखर वक्ता के रूप में प्रकाश सिंह (पूर्व प्राध्यापक) व कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री ओमकार यादव के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथियों के रूप में मंच पर चंद्रपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवाजी सिंह एवं मण्डल महामंत्री श्रीकांत सिंह गोलू एवं मण्डल उपाध्यक्ष अजीत सिंह (आई०टी०सेल संयोजक- विधानसभा मेहनगर, आजमगढ़), उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति, अनुराग तिवारी MLC प्रतिनिधि इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिंह ने डाँ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व जीवन एवं जनसंघ की स्थापना पर व उनके मूल्यो आदर्शों पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि जनसंघ की विचारधारा व उनके मूल्यों को पार्टी के हर कार्यकर्ता द्वारा अपने जीवन में उनके आदर्शों व विचारधारा को स्थापित करना चाहिए इस अवसर पर भाजपा तरवा मण्डल के देवतुल्य विशिष्ट गण, वरिष्ठ गण, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, बुथ अध्यक्षगण, मंत्रीगण, अन्य मोर्चा के लोग उपस्थित रहे ।