आजमगढ़

लालगंज बिजली व्यवस्था से किसान और व्यापारी नाराज।

By The Dabang News

July 18, 2025

आजमगढ़ में विश्व हिंदू महासंघ एवं गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज पहुंचकर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए सौंपा गया ज्ञापन बता दें कि विद्युत वितरण खंड तृतीय पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर लगाया गया है जहां ग्राहकों की समस्या पर अमल किया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में कैंप में पहुंचे हिंदू संगठन, एवं गौ रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों के साथ दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे किसानों, ग्राहकों,ने कम बिजली मिलने की समस्या को अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के समक्ष रखा और ज्ञापन सौंपा आरोप है कि योगी सरकार का आदेश है कि ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे बिजली दी जाय जबकि बिजली 13 घंटे से ऊपर नहीं मिल पा रही है जितनी बिजली मिलती है उसमें भी बीच बीच में कटौती की जाती है जिससे किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पाती है ट्यूबल जैसे चलाया जा रहा है पानी खेत तक नहीं पहुंचा की बिजली गायब हो जा रही है कटौती की समस्या को बताने के लिए कर्मचारी को फोन करो तो फोन नहीं उठता है जिससे किसान,व्यापारी, आम जनता परेशान है धर्मराज सिंह ने कहा हम जनता के सेवक हैं जनता की समस्या के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिले है जब भी गड़बड़ व्यवस्था होगी जनता के हक के लिए लड़ते रहेंगे, हरिश्चंद सिंह ने कहा विद्युत की समस्या को उच्च अधिकारी के सामने रखा गया है आश्वाशन मिला है जल्द सुधार होगा वही इस मामले में अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र पर जो मशीनें लगाई गई हैं क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से बंद करना पड़ रहा है मशीनों की क्षमता बढ़ाने का कार्य चल रहा है हवा के झोंके से बरसात से बीच बीच में फाल्ट आ जा रहा है जिससे कर्मचारी देर रात तक काम कर रहे है। विद्युत कटौती मशीन गर्म होने की वजह से ऐसी स्थिति आ रही है जल्द ही किसानों, व्यापारियों,को सुचारू रूप से बिजली मिल सके इसका पूरा प्रयास हो रहा है। इस अवसार पर डाक्टर यस एन राय, धर्मराज सिंह,ओमप्रकाश तिवारी, रामभवन तिवारी, शिवकुमार, बी एल विश्वकर्मा, विजय, चंद्रभूषण पांडेय, अमित कुमार, शशिकांत राय, अमरनाथ सिंह, गौरव, सहित किसान व्यापारी आदि लोग उपस्थित रहे।