आजमगढ़

मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज आजमगढ़ पर लगा है 

By The Dabang News

July 19, 2025

लालगंज आजमगढ़ विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज आजमगढ़ पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन 17 जुलाई से चल रहा है यह शिविर 19 जुलाई 2025 तक चलेगी कैंप का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक है समाधान शिविर में 100% प्रतिशत शिकायतों का कैंप स्तर पर 1912 में पंजीकरण एवं पंजीकरण रसीद मौके पर बिल संशोधन अधिकतम 7 दिन के अंदर गुणवत्ता पूर्ण समाधान हो जाता है, शिविर में नए संयोजन भार वृद्धि पैरामीटर बिन संशोधन बीधा परिवर्तन बिजली चोरी राजस्व निर्माण बिल जमा कार्य संपन्न कराया जा रहा है विद्युत वितरण खंड तृतीय में आने वाले समस्त विद्युत घरों के अधिकारियों के नंबर इस प्रकार हैं कोई भी समस्या के लिए ग्राहक सीधे संपर्क कर सकते हैं अधिशासी अभियंता तृतीय खंड लालगंज महेंद्र कुमार 9450963728,,,उपखंड अधिकारी लालगंज 9450963741, उपखंड अधिकारी निजामाबाद 9450963742, उपखंड अधिकारी मेहनगर 9450963748, उपखण्ड अधिकारी देवगांव 7052727978, उपखण्ड अधिकारी मुहम्मदपुर 9455832019, अवर अभियंता लालगंज तहसील विजय 941583 4021, अवर अभियंता लालगंज ग्रामीण संजय कुमार 884087 50 15 ,अवर अभियंता गोसाई की बाजार अनिल यादव 94 1543 4473 ,अवर अभियंता मेंहनगर तहसील विंध्याचल 94 53047724, अवर अभियंता मेंहनगर ग्रामीण विंध्याचल 9453047742 अवर अभियंता तरवा अतिशयादव 90 2754 6748, अवर अभियंता पल्हना चित्रसेन 8423 987274 ,अवर अभियंता मोहम्मदपुर संदीप 9140384621 ,अवर अभियंता बरदह मनोज कुमार 70071 60211, अवर अभियंता ठेकमा दीपक गुप्ता 9453047745, अवर अभियंता करसड़ा अजीत श्रीवास्तव 70 80 53 9891,अवर अभियंता देवगांव संजय 9453 48 3522 अवरा अभियंता जिरीकपुर पंकज मौर्या 81270064001 अवर अभियंता मेंहनाजपुर अरुण यादव 9453047739,अवर अभियंता रानी की सराय महेंद्र त्रिपाठी 94504585 21 अवर अभियंता सोफीपुर प्रमोद 9616271142 ,अवर अभियंता निजामाबाद तहसील आदर्श वर्मा 8808598 465 ,अवर अभियंता दत्तात्रेय रमेश मौर्य 900 5948181 , अवरा अभियंता मंजीर पट्टी मनोज कुमार 8423622021, अवर अभियंता मंझारी दिनेश 9415482120 अधिशासी अभियंता खण्ड तृतीय महेंद्र कुमार ने बताया ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर है जल्द आकर समस्या से निजात पा सकते हैं,17 और 18 जुलाई को ग्राहकों द्वारा 319 समस्या अब तक पड़ी हैं जिसमें 115 का आनलाइन निस्तारण किया गया है