आजमगढ़

अचानक से आएं आंधी तूफान से पेड़ गिरा घर हुआ क्षतिग्रस्त।

By The Dabang News

July 22, 2025

लालगंज आजमगढ़ लालगंज नगर पंचायत कटघर सिविल लाइन वार्ड नंबर 11 में स्थित हरिवंश सिंह पुत्र अमर देव सिंह ने बताया कि 16 जूलाई 2025 को रात्रि 11 बजे आंधी तूफान आने की वजह से गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से छपरा मकान पंखा चारपाई आदि सामान टूट गई। पीड़ित ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर जल्द से जल्द मकान व छप्पड़ पर गिरें पेड़ को हटाने के लिए एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।