मेहनगर । आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना अध्यक्ष ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता किया इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और थाने पर आए हर फरियादी का सही रूप से समस्या का निदान हो ये हमारी कोसिस रहेगी उन्होंने कहा कि जो भी फरियादी हैं वह थाने पर सीधे आकर हमसे संपर्क करें ताकि हम उनका त्वरित तरीके से निस्तारण कर सके और उनको न्याय मिले बिचौलिए से बचें एवं उनसे दूर रहें उन्होंने कहा कि समाज में अराजक फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा इस मौके पर केमास न्यूज़ एंकर डॉ राम सुंदर, पत्रकार विशाल सिंहृ , उमेश पांडे , अजय अनंत चौधरी, सूरज सिंह ,अजय कुमार, बिंदेश्वर कुमार , विवेकानंद यादव , संतलाल कुमार सहित अन्य सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे
विशाल सिंह की रिपोर्ट