लालगंज नगर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और जन्मोत्सव का आनंद लिया मंदिरों को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। जगह-जगह भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया गया बच्चों ने बाल गोपाल का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। वहीं दही-हांडी प्रतियोगिता में युवाओं की टोली ने उत्साह के साथ भाग लिया जिससे वातावरण पूरी तरह कृष्णमय बना रहा मध्यरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिरों में शंखनाद और घंटियों की ध्वनि गूंज उठी श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाए और प्रसाद वितरण किया गया और भक्तजन देर रात तक भक्ति-संगीत में लीन रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह जीवन में धर्म, सत्य और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश भी देता है देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने कोतवाली प्रांगण स्थित मंदिर में पूजन अर्चना कर अमन चैन की प्रार्थना किया तो वही सिकरौरा गांव मे बरुन शुक्ला के शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान लोगों ने नृत्य डांस करके हर्षोल्लास के साथ प्रसाद वितरण किया इस दौरान तरुण शुक्ला रूद्र प्रताप, अमन मिश्रा शनि विस्वकर्मा, आदित्य विस्वकर्मा, भुल्लू, नटवर विस्वकर्मा सहीत तमाम भक्त लोग उपस्थित रहे
प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट