BREAKING NEWS

आजमगढ़ के बरदह में पंचायत सहायक पर FIR डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे कार्य करने से मना और कर्मचारियों को काम न करने के लिए भड़काने का लगा था आरोप

By The Dabang News

August 24, 2025

लालगंज आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर डाटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान के विरुद्ध जिले के बरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर यासिर खान पर आरोप है कि डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे कार्य करने के लिए जो निर्देश दिया गया। उसे मना किया गया। इसके साथ ही सभी पंचायत के सहायक अकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर को गुमराह करके भड़काने का काम किया। जिसके कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा था जिस तरह से सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी यासिर खान ने संगठन बनाकर लोगों को भड़काने कार्यालय में अनुपस्थित ना रहने फोन करने पर फोन ना उठाने अधिकारियों को अभद्र भाषा बोलने जैसे कई गंभीर मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही पंचायत संघ का अध्यक्ष बनकर सूचना और मीडिया में गोपनीयता भंग करने का लगातार काम किया जा रहा था इस मामले में शिकायत मिली थी की यासिर खान जो की पंचायत सहायक है 391 सेवाओं के लिए 30 प्रति की दर से 11730 रुपए आम जनमानस से वसूली किया। ऐसे में जिले के डीएम ने यासिर खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के बाद सहायक विकास अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।