BREAKING NEWS

आज़मगढ़ के नए SSP बनाए गए डॉ अनिल कुमार द्वितीय हेमराज मीना का हुआ तबादला

By The Dabang News

September 18, 2025

डॉ अनिल कुमार द्वितीय बने आजमगढ़ के नए एसपी लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। आजमगढ़ के SSP हेमराज मीना, कुशीनगर के SP संतोष मिश्रा और देवरिया के SP विक्रांत वीर को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है। हरदोई के SP नीरज जादौन को अलीगढ़ का नया SP बनाया गया है, जबकि सोनभद्र के SP अशोक कुमार मीणा को हरदोई की कमान सौंपी गई है। अलीगढ़ के SP संजीव सुमन को देवरिया भेजा गया है। उन्नाव के SP पद की जिम्मेदारी जयप्रकाश सिंह को दी गई है। डॉ अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को आजमगढ़ के नए एसपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अभिषेक वर्मा की लंबे समय बाद फील्ड में वापसी हुई है। उन्हें सोनभद्र का SP बनाया गया है। वर्मा को पहले हापुड़ से एक अस्पताल प्रकरण के चलते हटाया गया था। उन्होंने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं, उनमें आजमगढ़, कुशीनगर, अलीगढ़, देवरिया, हरदोई, सोनभद्र, उन्नाव, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर और औरैया शामिल हैं।