BREAKING NEWS

लालगंज आजमगढ़ में न्यू फैमिली रेस्टोरेंट के अंदर पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को मारी गोली बेटी की मौत।

By The Dabang News

September 27, 2025

लालगंज ( आजमगढ़ )

देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत कटघर लालगंज के बाईपास मार्ग पर स्थित न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेट मे प्रेमी – प्रेमिका को पिता ने लाइसेन्सी रिवाल्वर से मारी गोली। शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। आनन फानन में प्रेमी – प्रेमिका दोनों को सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया । जहा प्राथमिक उपचार के गम्भीररूप घायल दोनों को हायर सेण्टर के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी सुनील कुमार सिंह, एसपी डॉ अनिल कुमार,एसपी सिटी मधुबन सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत के दीनदयाल नगर (मसीरपुर ) निवासी आदित्य सिंह 20 वर्ष व देवगांव थाना के पकड़ी खुर्द गांव निवासी अक्षरा सिंह 15 वर्ष पुत्री नीरज कुमार सिंह है। शुक्रवार को दोनों घर से विद्यालय जाने के लिए निकले थे। दोपहर लगभग 1.30 (डेढ ) बजे दोनों लालगंज बाइपास पर स्थित न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेंट मे थे। उसी समय पिता अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेन्ट पर पहुंचे । पुत्री व उसके प्रेमी को देखते ही पहले प्रेमी को थप्पड से मारा व फिर लाइसेन्स रिवाल्वर निकालकर प्रेमी को गोली मारी गोली लगने के बार आदित्य बाहर भागा जिसके बाद पिता ने अपनी पुत्री को पीटते हुए गोली मार दी । अक्षरा की मां ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पिता ने मां की एक न सूनी व पुत्री को भी गोली मार दिया । डाक्टर के मुताबिक गोली लड़की के चेहरे में लगकर फंसी है, जबकि युवक के गर्दन में फंसी हुई है। हालत गंभीर देख डाक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया। जहां लड़की की मौत हो गई है युवक का वाराणसी में इलाज चल रहा है एसपी सिटी ने बताया कि किशोरी के पिता ने ही गोली मारी ।घटना के संबंध में अभी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज है। पुलिस अपने स्तर से जांच करते हुए सच का पता लगाने में जुटी हुई है।मौके पर डीआईजी सुनील कुमार सिंह, एसपी डॉ अनिल कुमार,एसपी सिटी मधुबन सिंह,क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय सहित देवगांव थाने की पुलिस उपस्थित रही ।