blog

पल्हना में मिशन शक्ति अभियान के तहत चौकी प्रभारी बनायी गई अवंतिका कुमारी एक दिन का संभाला कार्यभार

By The Dabang News

September 27, 2025

पल्हना आजमगढ़ । मिशन शक्ति अभियान के तहत पल्हना चौकी पर इतिहास रचा गया कक्षा 8 में अध्ययनरत मासूम सी दिखने वाली आत्मविश्वास से भरी अवंतिका कुमारी को एक दिन का चौकी प्रभारी बनाया गया चौकी में कदम रखते ही अवंतिका कुमारी का आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। पुलिस की वर्दी में न होते हुए भी उनकी आवाज़ और अंदाज़ में वही अधिकार झलक रहा था।

कुर्सी संभालते ही उन्होंने जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू की। सामने आए तीन फरियादियों की समस्याओं को न सिर्फ धैर्यपूर्वक सुना, बल्कि गंभीरता से दर्ज करते हुए अधिकारियों को उनके शीघ्र और न्यायपूर्ण समाधान के निर्देश भी दिए इस दौरान चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मीऔर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अवंतिका कुमारी के व्यवहार, समझदारी और फैसलों को देखकर सभी ने तालियाँ बजाईं और उनके आत्मविश्वास की मुक्तकंठ से सराहना की। लोगों का कहना था कि यह पहल न सिर्फ छात्राओं को नई दिशा दिखाती है बल्कि बेटियों के भीतर छुपे नेतृत्व गुणों को सामने लाने का बेहतरीन अवसर भी देती हैं। पुलिस चौकी के भ्रमण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्हना व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पल्हना की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। छात्राओं के साथ प्र अ कपिंजल पाण्डेय , वार्डेन संध्या राय, कुसुमलता, ममता, व सावित्री उपस्थित रहीं।