बरदह आजमगढ़ । बरदह के खजुरा गांव में पिछले 19 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस आयोजन की स्थापना महानंद तिवारी द्वारा की गई थी और यह गांव के सभी निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम बन चुका है। इस वर्ष समारोह में मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के सलाहकार कपिल यादव ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। कपिल जो खजुरा के एक साधारण किसान के बेटे हैं, मुम्बई के अंधेरी ईस्ट में अपनी प्रसिद्ध दुकान ‘कपिल दावेरी’ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में मात्र 10 मिनट में 80 दाबेली बनाने का अद्वितीय रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है।इस बार के दुर्गा पूजा समारोह में खजुरा के प्रधान अंजनी तिवारी, कोटेदार दिनेश सिंह, मनबाश यादव, और फिल्म अभिनेता आशीष यादव ने भी भाग लिया।
समारोह की भव्यता और रौनक ने गांव के लोगों को उत्साहित कर दिया। खजुरा गांव में यह आयोजन अब एक परंपरा बन चुका है, जो हर वर्ष लोगों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर देता है। कपिल यादव का जीवन एक प्रेरणा है, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है। उनके दाबेली बनाने की कला ने मुंबई में न केवल उनका नाम बनाया है, बल्कि खजुरा का नाम भी रोशन किया है।कपिल को माता रानी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा के लिए भी जाना जाता है। उनके द्वारा प्रतिमा स्थापना के बाद से गांव में शांति और सुकून का माहौल कायम है, और अब तक कोई बड़ी आपदा नहीं आई है। पुजारी श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र, सुनील सिंह और सुभाष चंद्र तिवारी इस समारोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। खजुरा की यह दुर्गा पूजा निश्चित ही हर वर्ष लोगों के दिलों में नए उत्साह का संचार करती है। और लोगों को प्रेरणा देती है कि कपिल की तरह बनो और देश और गांव का नाम रोशन करो।