लालगंज आजमगढ़ । गंभीरपुर में ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन किए। बच्चों ने झूले और अन्य मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया इस वर्ष मेले में कई प्रतिमाएं स्थापित की गईं पूजा पंडाल में विशेष रूप से भीड़ देखी गई सभी समितियों द्वारा मेले में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी मेले में लोगों ने पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमाओं के दर्शन किए। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पंडालों पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शाम होते ही पूरा बाजार दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। मेले में जलेबी, छोला, फूलकी, वड़ा पाव, चाउमीन, आइसक्रीम और झूले सहित विभिन्न दुकानें लगाई गई थीं। बच्चों ने खिलौने और गुब्बारे खरीदे तथा झूलों का आनंद लिया शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी पूरे मेला क्षेत्र में लगातार गश्त करते नजर आए।