लालगंज आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा संचालित ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत थाना गम्भीरपुर पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना न्यायालय पैरोकार मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन द्वारा की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप एक पुराने लंबित प्रकरण में न्यायिक निर्णय प्राप्त हुआ।थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत एक मुकदमे से संबंधित अभियुक्त नईम अहमद पुत्र इस्लाम अहमद निवासी ग्राम शेखपुर छावनी थाना देवगांव को मा0 न्यायालय JM-कोर्ट संख्या 24 आजमगढ़ द्वारा दोषसिद्ध पाते हुए 2000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया वादी मुकदमा विनोद यादव पुत्र शिवलोचन निवासी ग्राम उत्तरगांव थाना गम्भीरपुर द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त नईम अहमद द्वारा अपनी जीप संख्या को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी गई थी जिससे वादी घायल हो गया। प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर अभियुक्त के विरुद्ध मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था गम्भीरपुर पुलिस न्यायालय पैरोकार एवं अभियोजन टीम के समन्वित प्रयासों से प्रकरण में अभियुक्त को दंडित कराते हुए ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के उद्देश्यों की सार्थकता सिद्ध की गई है।