BREAKING NEWS

देवगांव पुलिस ने फोन पर ब्लैकमेल कर किए गए साइबर फ्रॉड के दस हज़ार रुपये आवेदक के खाते में कराया वापस

By The Dabang News

October 17, 2025

लालगंज आजमगढ़ । आवेदक थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर ब्लैकमेल करते हुए ₹10,000/- का साइबर फ्रॉड किया गया था इस संबंध में आवेदक द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत दर्ज होने के उपरांत NCRP पोर्टल के माध्यम से पैसा होल्ड कराया गया साथ ही थाना देवगांव पुलिस द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त कर संबंधित बैंक को ईमेल के माध्यम से कोर्ट आदेश भेजा गया, जिसके क्रम में आज ₹10,000/- की धनराशि आवेदक शिवबदन के खाते में वापस कराई गई।