BREAKING NEWS

आजमगढ़ जिला कारागार में हुए लाखो के घोटाले में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार घोटाले में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश की तेज

By The Dabang News

October 17, 2025

आजमगढ़। आजमगढ़ जिला कारागार के सरकारी खाते से ₹52,85,000 की धोखाधड़ी कर अवैध निकासी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्ता सतमी देवी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रोडवेज परिसर आजमगढ़ से शुक्रवार दोपहर की गई। जांच में जेल के कर्मचारियों और बंदियों की मिलीभगत का खुलासा हुआ है, जिसमें जेल अधीक्षक की चेकबुक का दुरुपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर से धनराशि निकाली गई। जिला कारागार के अधीक्षक आदित्य कुमार की शिकायत पर 10 अक्टूबर को कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। जांच से पता चला कि बंदी रामजीत यादव उर्फ संजय के खाते में ₹2,60,000 ट्रांसफर किए गए। इस घोटाले में वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पाण्डेय की भूमिका संदिग्ध पाई गई, क्योंकि चेकबुक और पासबुक की जिम्मेदारी मुशीर अहमद के पास थी, जबकि बैंक संबंधी कार्य अवधेश पाण्डेय संभालते थे। विवेचना में सतमी देवी और नीतू के नाम भी सामने आए। पुलिस ने सतमी देवी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।