BREAKING NEWS

देवगांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान को लेकर महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

By The Dabang News

October 18, 2025

लालगंज आजमगढ़ । महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के क्रम में देवगांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास देवगांव पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न नंबरों की जानकारी प्रदान करते हुए सीनियर सब इंस्पेक्टर शशिकांत यादव ने कहा कि अगर कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो विभाग द्वारा जारी किए गए विभिन्न नंबरों पर संपर्क करें। उन्होंने कहा इन नंबरों की जानकारी रखना आपको आवश्यक है। जैसे डायल 112, 1098, 1076 आदि नंबर को लिख कर रख लें, अगर जरूरत महसूस हो तो इन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या को बेधड़क बताएं। इससे आपको सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा, स्वप्निल सक्सेना और रागिनी सिंह आदि मौजूद रहीं।

अनिल सिंह की रिपोर्ट