लालगंज आजमगढ़ । देवगांव के कंजहित बाजार मे स्थित कड़ेसर बाबा मंदिर पर लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और बन रहे मंदिर का भ्रमण और अवलोकन किया तथा मौके पर 151000 नगद राशि की आर्थिक मदद की साथ ही मंदिर में मार्बल लगाने का कार्य एवं मंदिर के बाहर के सौंदर्यकरण के कार्य कराने की घोषणा की इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि देश के सभी देवी-देवता हमारे पुरखों के आराध्य रहे हैं और आस्था से जुड़ी हर संवेदना का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है साथ ही कहा कि ऐसे कार्यो से कड़ेसर डीह बाबा की कृपा हमेशा लोगो पर बनी रहेगी इस अवसर पर संतोष गुप्ता , अरविंद गुप्ता , सुरेंद्र मौर्य , पप्पू गुप्ता, सनी गुप्ता , जोगेंद्र सिंह , बंटी सिंह , सूरज सिंह , पिंटू पाठक , महानंदा मौर्य, लक्षित मौर्य , कमलेश गुप्ता सहित 50 की संख्या में बाजार वासी मौजूद रहे
अनिल सिंह की रिपोर्ट