BREAKING NEWS

असवनिया में धूमधाम से मनाया गया छठ का त्यौहार महिलाओं बच्चो सभी को प्रसाद का किया गया वितरण जगह जगह छठ वालिंटियर रहे तैनात

By The Dabang News

October 30, 2025

लालगंज आजमगढ़ ।छठ त्यौहार इस साल धूमधाम से मनाया गया पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल छठ त्यौहार मनाने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि देखी गई इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के असवनिया ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के पास शिव मंदिर के सामने स्थित दुबे का पोखरा में छठी महिलाओं को छठ पूजा की व्यवस्था की गई थी असवनिया विकास परिषद द्वारा पोखरे की साफ सफाई से लेकर सजावट का कार्य किया गया था

प्रति महिलाओं के साथ आने वाले लोगो को नाश्ता और भोजन की व्यवस्था भी की गई थी अस्वनिया निवासी आवेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी व्यवस्था की गई थी इस साल छठ मैया की पूजा करने वाली महिलाओं की संख्या में वृद्धि देखी गई इस अवसर पर व्यवस्था करने वाले वह देखने वालों में राजेंद्र प्रसाद सिंह अध्यप्रसाद , दुबे शिवशंकर सिंह , रणधीर सिंह , अनिल सिंह , मास्टर अमलदार सिंह , रमेश सिंह , ओम प्रकाश सिंह , पप्पू , शैलेश सिंह , जगदंबा दुबे, डब्लू सिंह , मनोज सिंह , रोहित दीक्षित , अमित दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे