लालगंज आजमगढ़ । नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज कटघर लालगंज परिसर मे वार्षिकोत्सव व स्मार्ट क्लास का उद्घाटन उपजिलाधिकारी लालगंज , भूपेश पाण्डेय क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रधानाचार्या अनुराधा गौतम ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित पर पुष्प अर्पित कर किया । विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना, स्वागत गीत, बेटा बेटी मे अन्तर पर नाटक प्रस्तुत , कजरी डांस व महिला सशक्तिकरण पर एकांकी प्रस्तुत किया , जिसे देखकर विद्यालय उपस्थित अतिथिगण, अभिभावक व छात्राए भाव विभोर हो गये ।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्राओ के कार्यक्रम का उददेश्य कैरियर को सवारना है। पहले लक्ष्य को साधो फिर भेदो पहले आप अपना क्षेत्र चुनो फिर वहां उस क्षेत्र जाकर तैयारी करो । किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए एक समय निश्चित करना होगा। लक्ष्य हासिल करने के लिए 16 से 18 घण्टे की कडी मेहनत करनी होगी । केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मे कैरियर को सवारने के लिए कौशल विकास योजना , प्रधानमंत्री आनलाइन क्लासेज के माध्यम से सुविधाए दी जा रही है । महिलाए पुरुषो से कम नही है। तीन दिन पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ड कप जीत देश दुनिया महिलाओ का नाम उज्जवल किया है। इस अवसर पर भूपेश पाण्डेय क्षेत्राधिकारी लालगंज, ऋषिकेश सिंह प्राचार्य एस के जी एन लालगंज , राममूर्ति सहायक निर्देशक सेवा योजना , अवधेश प्रभारी सहायक रोजगार अधिकारी, विजय प्रताप सिंह प्रबंधक एसबीआई लालगंज , पूनम यादव राजकीय इण्टर कालेज मेहनाजपुर ,कुसुम पूर्व प्रधानाचार्या , डा सरिता सिंह , प्राति, माया देवी , विजय लक्ष्मी , अर्पिता , सुषमा यादव सहित अन्य अभिभावक छात्राए उपस्थित रही । आये हुए अतिथियो का अनुराधा गौतम प्रधानाचार्या ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन डा0 सुनीता यादव ने किया । वही विकास खंड पल्हना के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुभाव परिसर में पंख पोर्टल करियर गाइडेंस करियर मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को शिक्षा विभाग ,मार्शल आर्ट , पुलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के लोगों ने छात्राओ के कैरियर सवारने के लिए सुझाव दिया । छात्रों ने सरस्वती वदना , स्वागत गीत , नाटक , एकांकी , पंख डायरी , फैंसी ड्रेस सहित अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतुल कुमार मिश्रा , अभिषेक यादव , सिमरन साहनी , विनोद कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक , अभिभावक व छात्राए उपस्थित रही । प्रधानाचार्या रेनू सेठ ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।