BREAKING NEWS

लालगंज में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का हुआ गायन

By The Dabang News

November 07, 2025

लालगंज आजमगढ़ । श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालगंज आजमगढ़ में आज दिनांक को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं छात्र – छात्राओं के बीच राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की रचना बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 07 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर की गयी थी जो बाद मे 1882 मे उपन्यास ‘आनन्दमठ’ में भी प्रकाशित हुई। स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान यह गीत अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक बन गया था । महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉक्टर दीपमाला मिश्रा, डॉक्टर दुर्गावती सिंह, डॉक्टर लक्ष्मी वंदना विश्वकर्मा और डॉक्टर प्रतिमा दूबे ने राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का सस्वर गायन किया । संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर अतुल कुमार यादव और डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने किया ।

अनिल सिंह की रिपोर्ट