BREAKING NEWS

खनियारा गाँव के बेलासिन माता मंदिर के आस पास चला सफ़ाई अभियान ग्रामीणों ने कहा मंदिर के आसपास की सफाई एक सामूहिक जिम्मेदारी

By The Dabang News

November 10, 2025

लालगंज आजमगढ़ ।लालगंज विकासखंड के खनियरा गाँव में मंदिर के आस पास सफाई अभियान चलाया गया जिसमे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जहाँ मंदिर की रंगाई पुताई की गई तो वही आस पास बड़ी बड़ी घासों को साफ़ सफाई करायी गई इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा की मंदिर के आसपास की सफाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है जिसमें सभी को नियमित रूप से सफाई, उचित कूड़ेदान की व्यवस्था और सफाई के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है क्युकी स्वच्छ वातावरण पूजा के लिए अति आवश्यक है इस मौके पर राहुल प्रजापति , सिकंदर, मोचन मौर्या , किशन मौर्या , किशन प्रजापति, पवन मौर्या, कन्हैया प्रजापति , लकी मौर्या , अंगद चौहान, किशन विश्वकर्मा, प्रिंस प्रजापति , विशन मौर्या, आदित्य मौर्या, नितिन विश्वकर्मा, चीकू मौर्या और गांव के बड़े लोगों के साथ अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे

मिर्ज़ा तारीक बेग की रिपोर्ट