BREAKING NEWS

ठेकमा के खरैला गांव में सड़क पर व मंदिर पर ग्रामीणों ने लगायी स्ट्रीट लाइट ग्रामीणों को रात में अंधेरे से मिलेगा छुटकारा कहा रात के वक्त लोगो को होती थी तकलीफ़

By The Dabang News

November 10, 2025

लालगंज आज़मगढ़ । आजमगढ़ के विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरैला में लोगो को रात के वक्त सड़क पर चलना काफ़ी मुश्किल होता था वही गाँव के मंदिर पर भी लोगो को तकलीफ़ होती थी जिसको लेकर गाँव के ही बिरभुवन मिश्रा के द्वारा गाँव की सड़क पर और राम जानकी मंदीर पर एक बड़ी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराया गया ताकि रात के वक्त गाँव आ रहे महिला बुजुर्ग बच्चो को आवागमन में तकलीफ़ ना हो इस मौके पर मुन्नू मिश्रा, आकाश मिश्रा , सतीश मौर्या , राजकुमार मिश्रा , विकास मिश्रा , धर्मिंदार मिश्रा , प्रमोद मिश्रा सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे