सुल्तानपुर। बुधवार सुबह क्षेत्राधिकारी सौरभ सामंत ने धम्मौर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईजीआरएस, महिला हेल्पडेस्क, सरकारी संपत्ति रजिस्टर, बैरक सहित सभी अभिलेखों की गहन जांच की। साथ ही साइबर सेल व महिला हेल्पडेस्क में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की।सीओ ने असलहों के रख-रखाव पर विशेष जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के भी निर्देश जारी किए। थाना परिसर में बने नवनिर्मित आवास का भी अवलोकन किया।इस दौरान थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जमील अहमद, उपनिरीक्षक अनिल अवस्थी, श्रवण कुमार, राजकुमार सिंह, रमेश सिंह, दीवान बलवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, हीरामन साहनी, कांस्टेबल अंकुश चौधरी, अक्षय कुमार, अंकित गुप्ता, राजन यादव सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट मिर्ज़ा मुजीब