उत्तर प्रदेश

यूपी के शामली में 2 लाख लेकर कराई शादी,दुल्हन 9 वे दिन जेवर और नगदी लूटकर हुई फरार

By The Dabang News

November 27, 2025

शामली के अर्चित की 11 नवंबर को कुरुक्षेत्र निवासी रिंकी से शादी हुई थी,शादी कराने वाले कार्तिक,अनुज,मोनू पंचाल और टीनू ने 2 लाख रुपए लिए थे,20 नवंबर की दोपहर रिंकी सोने- चांदी के पूरे जेवर,एक लाख 30 हज़ार रुपए,एक I phone और कीमती सामान लेकर घर से भाग गई, बिचौलियों ने“वापस भेजने”का वादा किया,पर दुल्हन नहीं लौटी,अर्चित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,अब पुलिस दुल्हन और बिचौलियों की तलाश में दविश दे रही है।