उत्तर प्रदेश

जनपद मऊ के मधुबन में ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ

By The Dabang News

November 27, 2025

बिजली विभाग द्वारा पहली बार बकाया बिलों के अधिभार में शत प्रतिशत छूट के साथ मूल धन में 25 – 15 छूट का किया गया है प्रावधान …..ए के शर्मा

बुधवार को *ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा* जनपद मऊ के मधुबन पहुंचे। यहाँ उन्होंने बिजली विभाग द्वारा एक दिसंबर से शुरू हो रहे बिजली बिल राहत योजना का शुभारम्भ किया। मधुबन के सदगुरु कबीर मिशन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में आयोजित बिजली सेवा शिविर में उपभोक्ताओं से जनसंवाद किया। बिजली राहत योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। अपने संबोधन में *ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा* ने कहा कि इतिहास में पहली बार विभाग द्वारा इस प्रकार की योजना शुरू की गयी है जिसमें बकाया बिलों के अधिभार में शत प्रतिशत छूट के साथ साथ मूल धन में भी छूट का प्रावधान है। पहले की योजनाओं में केवल अधिभार में ही छूट मिलती थी। मगर इसमें मूलधन में भी 25-15 प्रतिशत का छूट का प्रावधान है। जब इस योजना के लिए मैंने विभाग के अधिकारियों संग चर्चा की तो वह लोग खुद हैरान रह गए। मूलधन में छूट के लिए अधिकारी तैयार नहीं थे मगर मैंने आम लोगों के दर्द को समझते हुए उन्हें इसके लिए तैयार किया। पहला चरण एक दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसमें पंजीकरण कराने वालों को सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *पूर्व मंत्री उत्पल राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फतेहपुर मंडाव शुभम सिंह, बिजली विभाग के एमडी शंभूनाथ, राष्ट्रकुंवर सिंह* आदि ने इसे विभाग द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया और अधिक से अधिक लोगों से इससे जुड़ने की अपील की। उन्होंने इसके लिए ऊर्जा मंत्री का आभार प्रकट किया। इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने शहीद स्मारक कटघरा शंकर एवं शहीद स्मारक मधुबन पर पहुंच कर मधुबन कांड के अमर शहीदों को नमन किया। बिजली विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारोयों से परिचय प्राप्त किया। संचालन एडवोकेट अनिल मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर मद्धेशिया, प्रेमशंकर राय उर्फ़ टुनटुन,विनय कुमार राय (बन्टी) सत्यम राय, राजेश कुमार,राहुल राय, हरिओम शर्मा, अश्विनी यादव,राम प्रकाश यादव,दीपक मौर्य, बिरेन्द्र शर्मा, शिवचंद विश्वकर्मा, हरिवंश मौर्य, विकास मल्ल, मिथिलेश मल्ल, अखिलेश सिंह, संजीव मल्ल, अमित गुप्त, बबलू ठठेरा, रिंकू मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।