उत्तर प्रदेश

हरदोई : गूगल मैप की गलती से तंग गलियों में फंसी अर्टिगा कार धू-धू कर जली, बाल-बाल बचे सवार

By The Dabang News

November 27, 2025

हरदोई : कोतवाली शहर क्षेत्र के सिविल लाइन में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, गूगल मैप के गलत रूट निर्देश के कारण तंग गलियों में फंसीं एक अर्टिगा कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए जानकारी के मुताबिक कार चालक दिल्ली जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहा था.उसने जैसे ही नेविगेशन सेट किया, मैप ने उसे मुख्य सड़क के बजाय हरदोई शहर के न्यू सिविल लाइन की संकरी और कच्ची गलियों में मोड़ दिया. रास्ता बेहद तंग होने के कारण कार आगे-पीछे करके निकालने की कोशिश में फंस गई.

लगातार रिवर्स और फॉरवर्ड करने से इंजन और सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया.तभी अचानक कार के आगे के हिस्से से धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग भड़क उठी स्थिति बिगड़ती देख कार में बैठे सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि गूगल मैप द्वारा तंग गलियों में गलत दिशा दिखाने की वजह से यह हादसा हुआ.उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में नेविगेशन रूट की समीक्षा कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।