BREAKING NEWS

कटघर लालगंज में कोचिंग सेण्टर मे कोचिंग पढ़ने आयी छात्रा की साइकिल चोरी जाँच में जुटी पुलिस

By The Dabang News

December 01, 2025

लालगंज आजमगढ़ | नगर पंचायत कटघर लालगंज के लक्ष्य कोचिंग सेण्टर मे पढ़ने आई एक छात्रा की आज साइकिल चोरी हो गई देवगांव कोतवाली के कैथीशंकरपुर गांव निवासी छात्रा सुगन्धा पुत्री राजेश कुमार लक्ष्य कोचिंगे सेण्टर पर कोचिंग पढ़ने आयी थी।  कोचिंग पढने के बाद अपनी सहेली के साथ लालगंज चौक स्थित एकता शू सेण्टर के सामने दोनो छात्रा साइकिल खडी कर बगल में स्थितआधार कार्ड जनसेवा केन्द्र पर बायोडाटा बनवाने व फार्म भरने करने गयी थी । बायोडाट बनवाने के बाद जब एकता शू सेण्टर के सामने पहुंची तो एक साइकिल खडी थी जबकि दूसरी साइकिल न होने पर दोनो ने आसपास पूछताछ किया किसी को साइकिल की जानकारी न होने पर छात्रा ने डायल 112 पर सूचना दी । चोरी सूचना की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही थी । छात्रा ने साइकिल चोरी की लिखित सूचना पुलिस चौकी लालगंज पर दी।

अनिल सिंह की रिपोर्ट