BREAKING NEWS

जंघई बाइपास के पास कार हुई क्षतिग्रस्त,एअर बैग के चलते बची जान 

By The Dabang News

December 14, 2025

मछलीशहर – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंघई बाइपास जिसका कार्य अभी जारी है एक कार रात दो बजे के करीब बैरिकेडिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार्य प्रगति पर होने के कारण बैरिकेडिंग के जरिये रास्ता बंद किया गया था लेकिन ड्राइवर ने इसे नजरअंदाज करते हुये कार को आगे बढ़ाया जिसके चलते कार बैरिकेडिंग से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय एअर बैग खुल गया और सवार लोगों की जान बच गई।