BREAKING NEWS

पल्हना के पवनी कला मे विराट हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन भारतीय संस्कृति अपनाने सहित घर में कम से कम मोबाइल के प्रयोग की कही बात

By The Dabang News

December 14, 2025

लालगंज आजमगढ । विकास खण्ड पल्हना के पवनी कला मे विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आरएसएस के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने माता शबरी के द्वारा प्रदत्त जूठे बेर खाकर प्रदर्शित किया । सामाजिक समरसता का ही उदाहरण उनके द्वारा निषादराज की मित्रता से मिलता है उन्होंने बलशाली बाली का सहयोग नहीं लिया अपितु निर्बल सुग्रीव को साथ लिया । संघ के तृतीय सरसंघचालक देवरस जी ने कहा था कि छुआछूत यदि पाप नहीं तो दुनिया में कुछ भी पाप नहीं । उन्हानें कुटुम्ब के सभी लोगों को कम से कम दिन में साथ भोजन करने, घर में कम से कम मोबाइल के प्रयोग पर बल दिया । उन्होंने भारतीय भाषा,वेशभूषा, भवन ,भ्रमण, भजन एवं भोजन को अपनाने पर जोर दिया । संघ के शताब्दी वर्ष अन्तर्गत पंचप्रण पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया । इस अवसर पर विभाग प्रचारक दीनानाथ , विभाग कार्यवाह गोविन्द जी , जिला प्रचारक आलोक जी , डा0 अम्बरीष जी , डा0 सन्तोष कुमार जी , कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन व जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, कल्पनाथ पासवान, जयशंकर सिंह, अरविन्द सिंह, जीत बहादुर सिंह संयोजक , कृष्ण बिहारी सिंह आयोजन समिति अध्यक्ष , प्रतिमा सिंह, प्रगति सिंह, संगीता मौर्या , इन्द्रजीत यादव , उदय प्रताप सिंह, वकील चौरसिया प्रधान, लल्लन राजभर, सिद्धार्थ , योगेन्द्र तिवारी, यदुवंश सिंह , ओमकार यादव , विरेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रदेव सिंह, दिनेश सिंह , संजय सिंह, बरसू सरोज , इन्द्रासन गुप्ता, बब्बन चौबे , अशोक कुमार , पंकज यादव , अनिल यादव , अंजनि कुमार, अन्तिमा तिवारी, हरिशंकर विश्वकर्मा, गोरख पाण्डेय सहित अन्य हिन्दू परिवार के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त श्याम नारायण दास जी व संचालन डा0 सत्यप्रिय सिंह ने किया ।

अनिल सिंह की रिपोर्ट