BREAKING NEWS

लालगंज लहुवाँ कला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आयोजक ने कहा एक व्यक्ति का रक्तदान चार व्यक्तियों की बच सकती है जान

By The Dabang News

December 26, 2025

लालगंज आजमगढ़ । लालगंज के लहुवाँ कला में समसपुर मोड़ पर रक्तदानी मित्र मानव सेवा संगठन की तरफ़ से हर साल की भातीं इस वर्ष भी 17 वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगो ने मिलजुल के रक्तदान किया इस शिविर के मुख्य अतिथि कृति हार्डवेयर एण्ड पेंट्स और विशेष अतिथि कुवेश यादव और पिंटू रहे

रक्तदान के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से शरीर पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। एक स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति का दान किया गया रक्त चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है। इस मौके पर हरिशचन्द्र, उमेश, सत्यम, रामदरश, मंजीत, परमानन्द, राम सिंगार, अमलेश, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला महासचिव आजमगढ़ सुनील राजभर , सोनू सेठ ब्लाक अध्यक्ष युवामंच पल्हना सहित अन्य सम्मानित मौजूद रहे