लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के खनियरा गांव निवासी समाजसेवी धीरज सिंह एवं सौरभ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया बढ़ती ठंड बेसहारा लाचार मजबूर को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी धीरज सिंह एवं सौरभ सिंह द्वारा प्रतिवर्ष कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है इसी क्रम में बुधवार को भी सोनमती, कलुई , लालमती , रीता , रमायन, सरखू, आरती, देवंता , राजमती, सुनीता, बेचू सहित दर्जनों लोगों में कंबल वितरण किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि समाजसेवी धीरज सिंह एवं सौरभ सिंह प्रतिवर्ष निस्वार्थ भाव से कंबल वितरण ठंड के समय किया जाता रहा है खासियत यह रहती है कि सड़क पर घूम रहे मानसिक रूप से अस्वस्थ, गांव में रहने वाले वृद्ध लाचार व्यक्ति तक को ये कंबल दिया जाता है