लालगंज आजमगढ़ । अंबिका सेवा संस्थान ने रविवार को बिंद्रा बाजार में नेशनल मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों धावकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौड़ में प्रयागराज के रोहित सरोज ने 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आजमगढ़ की किरण वर्मा ने 2 किलोमीटर महिला वर्ग में जीत हासिल की। 16 से 18 वर्ष के बालक वर्ग में मऊ के पवन राजभर पहले स्थान पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ नन्हकू राम, सीओ सदर आस्था जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा और अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया। अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में विभाजित थी। पुरुष वर्ग के लिए 5 किलोमीटर, महिला वर्ग के लिए 2 किलोमीटर और 16 से 18 वर्ष के बालक वर्ग के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई थी। इसमें विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों धावकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में प्रयागराज के रोहित सरोज ने पहला स्थान हासिल किया मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार दूसरे, वाराणसी के गुलशन गौड़ तीसरे, वाराणसी के अभिषेक कुमार चौथे और वाराणसी के विशाल यादव पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 2 किलोमीटर दौड़ में आजमगढ़ की किरण वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी की खुशबू सरोज दूसरे, वाराणसी की लक्ष्मी मौर्य तीसरे, मऊ की स्नेहा चौथे और मऊ की अर्चना यादव पांचवें स्थान पर रहीं। 16 से 18 वर्ष के बालक वर्ग में मऊ के पवन राजभर ने पहला स्थान प्राप्त किया। मऊ के सचिन यादव दूसरे, बलिया के प्रवीण तीसरे, चंदौली के बाबूलाल चौथे और बलिया के ऋतिक कुमार पांचवें स्थान पर रहे। सभी विजेता धावकों को अंबिका सेवा संस्थान द्वारा पुरस्कार राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक उपाध्याय ने किया, जबकि संस्था के अध्यक्ष रूप नारायण उपाध्याय ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर पंकज मिश्रा , अभिषेक उपाध्याय, गुड्डू मिश्रा, टुनटुन उपाध्याय सहित हजारों सम्मानित लोग मौजूद रहें