BREAKING NEWS

बालपुर खरैला में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कम्बल वितरण व श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन रक्तदान शिविर भी हुआ था आयोजित

By The Dabang News

January 02, 2026

लालगंज आजमगढ़ । बालपुर खरैला में आज राजमाता सुमित्रा देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर राजा संतोष कुमार मिश्रा ने राजमाता के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि मां त्याग और अनुशासन की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने हमेशा समाजसेवा, सादगी और मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने राजमाता सुमित्रा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रिंस मिश्रा, आदर्श मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राकेश मिश्रा, प्रदुम मिश्रा, विकास मिश्रा, अनिल मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, लक्की भाई, औंधेश शर्मा, अरुण पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, रंजीत यादव, पुरन यादव, शिन्टू मिश्रा सहित हजारों लोगों के उपथिति में कंबल का वितरित किया गया