BREAKING NEWS

14 साल की नाबालिग को बाघ ने बनाया शिकार, तीन टुकडों में मिली लाश

By The Dabang News

January 10, 2026

कुशीनगर। घर से लकड़ी बीनने सोहगी बरवा जंगल क्षेत्र की ओर निकली किशोरी को बाच मार कर खा गया। खड्डा थाना के मरिचहवा गांव में शुक्रवार की शाम हुई इस घटना को लेकर दहशत फैल गई है। शनिवार सुबह गन्ने के खेत में क्षत विक्षत शव मिला। दोनों हाथ गायब थे। कुछ देर बाद नाबालिग लड़की के दोनों आधे खाए हुए हाथ बरामद हुआ। इस दर्दनाक घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि महाराजगंज के सोहगीबरवा गांव के मदरसा टोला निवासी उमेश कन्नौजिया की 14 वर्षीय पुत्री गुड्डी उर्फ लछिया शुक्रवार की शाम ठंड से बचाव के लिए सूखी लकड़ी लेने घर से निकली थी। लकड़ी इकट्ठा करने के बाद वह पास के गन्ने के खेत में गन्ना तोड़ने चली गई। साथ गईं सहेलियों के अनुसार इसी दौरान अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया ।बच्चों ने पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। पूरी रात स्वजन और ग्रामीण किशोरी की तलाश में जुटे रहे। शनिवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर निचलौल वन क्षेत्र के सोहगीबरवा रेंज स्थित जंगल के समीप मरिचहवां की ओर खेत देखने गए लोगों को किशोरी की आधे से ज्यादा खून से लतपथ लाश मिली। शव के दोनों हाथ गायब थेए जबकि गन्ने के खेत में दोनों हाथों के अवशेष पड़े मिले। खेत से जंगल तक खून के धब्बे देख ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि बाघ रातभर गन्ने के खेत में किशोरी को नोचता रहा और बाद में शव को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग ने क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।