लालगंज (आजमगढ़ ) स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर में रविवार को अखण्ड रामायण का आयोजन किया गया । विकास खण्ड लालगंज के करियागोपाल पुर के प्राचीन हनुमान मंदिर में रविवार को अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया । अखण्ड रामायण समाप्त होने के बाद ग्रामीणो के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया व भण्डारे में भोजन किया । मंदिर के पुजारी अशोक तिवारी ने कहा कि अखण्ड रामायण का पाठ करने से समाज व जनमानस का कल्याण होता है। इस अवसर पर समाजसेवी सन्तोष सिंह, अंकित सिंह ,योगेन्दर सिंह, सोनू सिंह,ज्ञान मित्र ,शैलेश सिंह ,सुनिल सिंह, हिमाशू, अरविन्द मौर्य ,अरविंद, सत्यम ,रविन्द्र ,शिवम, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक बेग