आजमगढ़

साइबर ठगी पर पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही,17000/- की धनराशि पीड़ित को सुरक्षित वापस कराई गई

By The Dabang News

January 17, 2026

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना मेहनाजपुर स्थित साइबर हेल्पडेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक कुमार द्वारा एक और सराहनीय सफलता प्राप्त की गई।

थाना मेहनाजपुर एक नागरिक द्वारा सूचना दी गई कि उनके बैंक खाते से 50000/- की धनराशि साइबर ठगी के माध्यम से बिना जानकारी के निकाल ली गई है। सूचना मिलते ही मेहनाजपुर साइबर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत को NCRP पोर्टल पर पंजीकृत कराया तथा तकनीकी समन्वय के माध्यम से पूरी धनराशि रूपये 17000/- को नियमानुसार सुरक्षित रूप से पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।

🔔आज़मगढ़ पुलिस की अपील:

 

किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की स्थिति में तत्काल

 

📞 साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या

🌐 www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

साथ ही अपने नजदीकी पुलिस थाने के साइबर हेल्पडेस्क से संपर्क करें।

 

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:

• उ0नि0 दीपक कुमार ,का0 दिवाकर

रिपोर्ट आनंद सिंह