आजमगढ़

लालगंज आजमगढ़ डॉ राजनाथ के निधन पर डॉक्टर्स वेल फेयर सोसाइटी लालगंज द्वारा शोक सभा

By The Dabang News

January 18, 2026

लालगंज आजमगढ़ डॉ राजनाथ के निधन पर डॉक्टर्स वेल फेयर सोसाइटी लालगंज आजमगढ़ के द्वारा शोक सभा पूर्व में कार्यरत सी एच सी टीकरगढ़ वर्तमान में मंडलीय हॉस्पिटल आजमगढ़ में कार्यरत डॉक्टर राज नाथ का देहांत हो जाने पर भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी लालगंज की तरफ से 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा किए यह आयोजन चरक हॉस्पिटल बाईपास पर किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ एस आर सरोज ने कहा कि डॉ राजनाथ चिकित्सा जगत में बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य दिए समाज और मरीज के प्रति हमेशा ईमानदार एवं योग्य चिकित्सक के रूप में पहचान बनाने वाले चिकित्सक आज है लोगों के बीच नहीं रहे शोक सभा में उपस्थित चिकित्सक डा श्रीनाथ, डॉ पीके राय, डॉ रामचंद्र सरोज,डॉ राजवंत चौहान,डॉक्टर सतीश चंद्रा,डॉक्टर रामभुवान सिंह, डॉक्टर एम ए आजमी,डॉक्टर सुरेंद्र गुप्ता ,डॉ अरविंद चौरसिया , डॉक्टर दिलीप राव ,डॉ रामभुवन गौतम, डॉ आरिफ , डॉ एन के गिरी आदि चिकित्सक ने विनम्र श्रद्धांजलि दी ।