BREAKING NEWS

लालगंज के लहुवाँ खुर्द भिटी में सुहेल देव राजभर को नमन कर निकाली गई रैली भव्य भंडारे का किया गया आयोजन लगते रहे जयकारे

By The Dabang News

January 27, 2026

लालगंज के ग्राम सभा लहुआ खुर्द (भिटी) पल्हना में गणतंत्र दिवस पर महाराजा सुहेल देव राजभर जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन कर युवाओं ने भारत माता की रेली निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में लोग सम्मलित हुए साथ इस मौके पर भव्य भण्डारा की व्यवस्था भी की गई जिसे लोगो ने ग्रहण भी किया रैली में युवाओं का उत्साह देखा गया रैली जहाँ से जहाँ से गुजरी देशभक्ति के नारे गूंजते रहे इस मौके पर आयोजक धर्मेन्द्र राजभर जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सोनू सेठ ब्लाक अध्यक्ष युवामंच पल्हना सुनील राजभर जिला महासचिव दिनानाथ जिला महासचिव मनोज कुमार संजय राजभर प्रदेश महासचिव युवामंच सहित अन्य सम्मानित युवा मौजूद रहे