लालगंज आज़मगढ़ । आज रविवार को नगर पंचायत कटघर लालगंज के होम्योपैथिक डॉक्टरों ने धूमधाम से डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का जन्मदिन मनाया। चिकित्सकों ने डॉ हैनिमैन की चित्र पर माल्यार्पण किया तथा डॉक्टर सैमुअल को याद किया। इस अवसर पर डॉ अनवर ने कहा कि होम्योपैथ एक ऐसी पद्धति है जिससे गरीब तथा असहाय व्यक्तियों के लिए कम पैसे में इलाज हो जाता है और होम्योपैथी एक ऐसी मेडिसिन है जिससे न कोई साइड इफेक्ट होता है और न ही कोई समस्या। पुराने से पुराने रोगों का सफलतापूर्वक इलाज होम्योपैथ से किया जाता है। इस अवसर पर डॉक्टर एम उपाध्याय, डॉ अशोक गुप्ता, डॉक्टर लाल मोहम्मद, डॉ मोहम्मद अनवर, डॉक्टर संजय, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉ सतीश चंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर नीलकंठ गिरी, डॉक्टर सुनील सरोज, रवि कुमार सिंह, डॉ एस पी गुप्ता, डॉक्टर एसएन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार राय ने किया।
