लालगंज आजमगढ़ | परिवहन निगम कि कोई व्यवस्था न होने से क्षेत्र के लोगो को जौनपुर, गाजीपुर जाना मुश्किल बना हुआ है। आजमगढ़ -वाराणसी के मध्य स्थित होने के कारण लालगंज बाजार से आजमगढ़ -वाराणसी आना-जाना आसान है वही जौनपुर -गाजीपुर जाना बहुत ही मुश्किल है। जौनपुर जाने के लिए प्रातः 09 बजे तक प्राइवेट बसो कि सुविधा थी ओ भी लॉक डाऊन से बंद है। गाजीपुर जाने के लिए तो कोई व्यवस्था ही नही है। लालगंज से जौनपुर व गाजीपुर जाने आने के लिए परिवहन निगम कि व्यवस्था हेतु क्षेत्रीय लोगो ने कई बार मांग किया जिसे अनसुना कर दिया गया।
आई.जी.आर.एस.के माध्यम से भी मांग कि गयी जिस पर इधर-उधर कि रिपोर्ट लगा कर निस्तारित कर दिया गया । क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने आम जनता कि इस समस्या को कभी संज्ञान मे नही लिया । लॉक डाऊन मे प्राइवेट बसो का संचालन बंद होने पर भी परिवहन निगम के अधिकारियों ने ऐसे मार्गो को संज्ञान मे नही लिया जो प्राइवेट बसो के भरोसे थे । विनोद राय, रामअनुज यादव अविनाश प्रजापति समर बहादुर सिंह ,योगेंद्र राय , कृष्ण कुमार मोदनवाल, विजय बहादुर प्रजापति, अमित साहू ,सहित काफी संख्या मे लोगो ने जनता कि कठिनाइयों को ध्यान मे रखते हुए जौनपुर से लालगंज होते हुए गाजीपुर तथा गाजीपुर से लालगंज होते हुए जौनपुर तक परिवहन निगम कि बस चलाए जाने कि शासन व परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों से मांग कि है।