लालगंज आज़मगढ़ । डीएम के निर्देश पर सोमवार को ठेकमा ब्लाक के अवदह खास गांव में एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। गांव के लोगों को सरकारी सुविधाओं के लाभ, पट्टे में मिली जमीन का सत्यापन कराया गया। साथ ही इनके राशन कार्ड और आधार कार्ड को खातों से लिंक कराते हुए आनलाइन कराया गया।ठेकमा ब्लाक के अवदह खास गांव में मुसहर समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है। मुसहर समुदाय के लिए शासन की तरफ से वीर विरसा मुंडा मानव संसाधन केंद्र की तरफ से इनके विकास के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। इसका लाभ पात्रों को मिल रहा कि नहीं। यह सब जानने के लिए सोमवार को गांव में एसडीएम और बीडीओ ने चौपाल लगाया। इस दौरान वृद्धा, विधवा व विकलांग तथा राशन कार्ड जैसे सरकारी सुविधाओं से छूट गए नामों को फार्म भरवा कर रजिस्ट्रेशन करवाने का आदेश संबंधित विभाग के लोगों को दिया गया।एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा श्रम विभाग में लोगो का रजिस्ट्रेशन कराया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका और बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वस्थ विभाग की टीम से सभी बच्चों की जांच की गई। वरासत, पट्टा, भूमि विवाद आदि की भी जांच और सत्यापन कराया गया। सभी विभाग के अधिकारी द्वारा अपने काउंटर पर जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनका जीडी निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ठेकमा, खंड शिक्षा अधिकारी, बालविकास परियोजना अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एसडीओ विद्यत, पूर्ति निरीक्षक ठेकमा, एडीओ पंचायत, बीसीपीएम आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने अवदह खास गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …