लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा स्थित नहर में रविवार की शाम डूबने से किशोर की मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब लोग पुलिया पर टहल रहे तो देखा कि नहर के किनारे शव उतराया है सिकरौरा गांव निवासी अनीस प्रतिदिन की तरह घर से कुछ दूर स्थित पुलिया के पास नहर में नहाने के लिए गया था। उसी दौरान वह डूब गया। इसकी जानकारी पर स्वजन ने खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पता नहीं चला। दूसरे दिन शव मिलने की सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था मौत की खबर लगते ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं