लालगंज आजमगढ़ । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पल्हना ब्लॉक के चकसहदरिया मुहम्मदपुर रकैचा में देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रदर्शन किया गया। समाजसेवी सचिन यादव के द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर छोटे छोटे बच्चो को कॉपी कलम और पेंसिल का वितरण किया गया साथी सभी अध्यापक को पेन देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था।स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद किया और नागरिकों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ हुआ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं