लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील परिसर से चोरी की मोटरसाइकिल समेत पुलिस ने अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ की गिरफ़्तार SSI नवल किशोर सिंह मय हमराह बिन्द्राबाजार तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर मंगरावा की तरफ से बिन्द्राबाजार को आऩे वाला है सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त पकड लिया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द पुत्र रमेश निवासी विषहम थाना मेहनगर बताया जिसकी जमा तलाशी ली गयी तो एक अदद कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में उसने बताया कि हम गाड़ियां चोरी कर उसे बेच देते हैं बिना नम्बर मोटर सायकिल के बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब इसका वास्तविक नं0 UP 50 AQ 6690 जिसे लालगंज तहसील से चोरी किया गया था ।